ईसीआई ने संजय मुखर्जी को शीर्ष पद पर किया नियुक्त

आपने यह सबसे पहले एएनएम न्यूज पर पढ़ा। हमने सबसे पहले यह सूचित किता था कि भारत के चुनाव आयोग ने वर्तमान प्रभारी राजीव कुमार को हटाने के बाद पश्चिम बंगाल से तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम मांगे हैं। हमें सबसे पहले सूचित

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Sanjay Mukherjee

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आपने यह सबसे पहले एएनएम न्यूज पर पढ़ा। हमने सबसे पहले यह सूचित किता था कि भारत के चुनाव आयोग ने वर्तमान प्रभारी राजीव कुमार को हटाने के बाद पश्चिम बंगाल से तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम मांगे हैं। हमें सबसे पहले सूचित किया गया था कि संजय मुखर्जी, रणवीर कुमार और डॉ. राजेह्स कुमार के नाम ईसीआई को भेजे गए थे। चुनाव निकाय ने वरिष्ठता के आधार पर जाने का फैसला किया और संजय मुखर्जी को डीजीपी नियुक्त किया। 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी पर राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव कराने की जिम्मेदारी होगी। मुखर्जी को अंतरिम पुलिस महानिदेशक विवेक सहाय से तत्काल प्रभार लेने का निर्देश दिया गया है।