New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/12/DJzORDTgMGLFDNOyQRpn.jpg)
Distribution of clothes by Jhamboni Police Station
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : जंगलमहल के अंतर्गत झाड़ग्राम जिले के झांबोनी ब्लॉक के पलाशबोनी हाई स्कूल परिसर में मंगलवार को एक मानवीय पहल देखने को मिली। झांबोनी पुलिस स्टेशन की ओर से वस्त्र वितरण और जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के आदिवासी समुदाय के साथ खड़े होकर समाज को जागरूक करना था। 'सहाय' परियोजना के तहत झांबोनी पुलिस स्टेशन की ओर से 100 आदिवासी लोगों को नए कपड़े दिए गए। थाने के आईसी अभिजीत बसु मल्लिक ने खुद इन कपड़ों का वितरण किया, जिससे क्षेत्र के लोगों में खास उत्साह देखा गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)