बंगाल में बाबरी मस्जिद का ऐलान

दिल्ली, कोलकाता और मुंबई—से धार्मिक नेता और गणमान्य लोग पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 6 दिसंबर को होने वाले TMC के कोलकाता कार्यक्रम में वह शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उसी दिन शिलान्यास की तैयारी और आयोजन में व्यस्त रहेंगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Babri Masjid

Babri Masjid

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: पश्चिम बंगाल तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में 6 दिसंबर को नई बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी जाएगी, जिसके बाद सियासी माहौल गर्म हो गया है। 

हुमायूं कबीर ने कहा है कि मस्जिद को तैयार होने में लगभग तीन साल का समय लगेगा और इसके शिलान्यास समारोह में करीब दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। विधायक ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने इस निर्माण को लेकर वादा किया था, जिसे अब पूरा किया जा रहा है। समारोह में देश के कई शहरों—दिल्ली, कोलकाता और मुंबई—से धार्मिक नेता और गणमान्य लोग पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 6 दिसंबर को होने वाले TMC के कोलकाता कार्यक्रम में वह शामिल नहीं होंगे, क्योंकि उसी दिन शिलान्यास की तैयारी और आयोजन में व्यस्त रहेंगे।