New Update
/anm-hindi/media/media_files/3Vg4WYP91z6iGJGLW4le.jpg)
Corruption
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: श्मशान टेंडर भ्रष्टाचार (cremation tender corruption)। सीबीआई के बुलाये जाने पर कांथी नगर पालिका के 7 कर्मचारियों ने सीबीआई दफ्तर में हाज़री लगायी। कांथी नगर पालिका (Kanthi Municipality) के 7 कर्मचारियों ने निजाम पैलेस में शिरकत की। इनमें नगर पालिका अध्यक्ष का निजी सहायक भी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई (CBI) ने करीब 4 घंटे तक इन से पूछताछ की। इस घटना की जांच की जिम्मेदारी पहले सीआईडी (CID) ​​ने ली थी लेकिन बाद में कोर्ट (Court) के आदेश पर सीबीआई ने जांच की जिम्मेदारी संभाली।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)