Agra blast : उन परिवारों को वित्तीय सहायता सौंपेंगी सीएम

एगरा (Agra) के निकट खड़ीकुल गांव में जिन्होंने पिछले सप्ताह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (illegal cracker factory) में हुए विस्फोट (Blast) में अपने परिजनों को खो दिया था उन परिवारों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मई को मिलने की संभावना है।

author-image
Jagganath Mondal
25 May 2023
Agra blast : उन परिवारों को वित्तीय सहायता सौंपेंगी सीएम

Agra blast

एएनएम न्यूज, ब्यूरो : पूर्वी मिदनापुर (East Midnapore) जिले के एगरा (Agra) के निकट खड़ीकुल गांव में जिन्होंने पिछले सप्ताह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री (illegal cracker factory) में हुए विस्फोट (Blast) में अपने परिजनों को खो दिया था उन परिवारों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मई को मिलने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक उनके साथ उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी भी हो सकते हैं। अपनी यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री शोक संतप्त परिवारों को वित्तीय सहायता सौंपेंगी। उन्होंने पहले विस्फोट में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 2.5-2.5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की थी।