New Update
/anm-hindi/media/media_files/woxcBuP04fXPIoBafIn5.jpg)
Entrusted big work to Reliance Group
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: कालीघाट मंदिर ( Kalighat temple) के जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी लेने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का रिलायंस (Reliance) समूह आगे आया। मुख्यमंत्री (CM) चैत्र संक्रांति पर कालीघाट मंदिर गयी थी। उस समय उन्होंने समिति से मंदिर के जीर्णोद्धार के बारे में पूछा था। मंदिर समिति के एक वर्ग ने दावा किया कि जीर्णोद्धार में देरी की बात सुनकर मुख्यमंत्री (Mamata Banerjee) ने नाराजगी जताई। उन्होंने पहल की और रिलायंस समूह को मंदिर का जीर्णोद्धार करने के लिए कहा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)