New Update
/anm-hindi/media/media_files/XWEvgqmTRRcmHkBaWjRY.jpg)
CM Said West Bengal will be the gateway to the world in future
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: अलीपुर (Alipore) के धन-धान्य थिएटर में रियल एस्टेट संगठन (Real Estate Organization) का कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) मौजूद हैं। कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट रूप से बताया कि ''बंगाल भविष्य में विश्व का प्रवेश द्वार होगा (Gateway to the world)।
देश में सबसे ज्यादा कोलकाता (Kolkata) में रियल एस्टेट की कीमतें बढ़ी हैं। मुख्यमंत्री ने घोषणा की, ''राज्य सरकार (West Bengal Government) ने तीन आर्थिक गलियारे बनाने का फैसला किया है।'' उन्होंने कहा कि 12 साल में बंगाल में रियल एस्टेट में सुधार हुआ है। रियल एस्टेट कारोबार में बहुत से लोग काम करते हैं। "ईज ऑफ डूइंग" बिजनेस में बंगाल नंबर 1 स्थान पर है।