विधायक के ससुराल में छापेमारी, तीन घंटे तक पूछताछ

केंद्रीय बल की मदद से रघुनाथगंज में छापेमारी की गई। इस घटना से भारी हंगामा हुआ। साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी जीबन कृष्ण साहा के ससुराल से रवाना हो गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Raid on in-laws' house of MLA Jivan Krishna Saha

Raid on in-laws' house of MLA Jivan Krishna Saha

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के पियारापुर स्थित बरुआ विधायक जीबन कृष्ण साहा के ससुराल में सोमवार सुबह छापेमारी की। केंद्रीय बल की मदद से रघुनाथगंज में छापेमारी की गई। इस घटना से भारी हंगामा हुआ। साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी जीबन कृष्ण साहा के ससुराल से रवाना हो गई।