New Update
/anm-hindi/media/media_files/PuLxImGiu8CAMFyQk3Fd.jpg)
TMC leader Kripamay Ghosh with Anuvrata Mandal
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: गौ तस्करी मामले की जांच (cow smuggling case) में एक और नाम जुड़ गया है। 7 मार्च को शक्तिगढ़ में नाश्ते की मेज पर तृणमूल (TMC) नेता कृपामय घोष अणुव्रत मंडल के साथ थे। अब सीबीआई (CBI)ने उन्हें समन भेजा है, केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने इस तृणमूल नेता को कल पेश होने का आदेश भेजा है।