New Update
/anm-hindi/media/media_files/jAmOlgqRJ80XWDzDCugS.jpg)
West Bengal recruitment scam
एएनएम न्यूज़ , ब्यूरो : पश्चिम बंगाल(West Bengal) में भर्ती घोटाले( recruitment scam) में चल रही जांच के सिलसिले में गुरुवार को सीबीआई (CBI)ने कोलकाता(Kolkata) में सात स्थानों पर तलाशी ली। जिसमें टीएमसी के कुछ नेताओं और शहर की एक निजी कंपनी के कार्यकारी के परिसर शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक जांचकर्ताओं ने निजी फर्म के कार्यकारी सुजय कृष्ण भद्र के दो घरों की तलाशी ली, जो केंद्रीय एजेंसी की जांच के दायरे में रहे हैं। पता चला है कि सर्च टीम ने भादरा के घर से कुछ दस्तावेज, नगर सेवा आयोग का एक एडमिट कार्ड और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।