सीबीआई की नजर में डॉ विरुपाक्ष

घटना वाले दिन वायरल वीडियो में उसे सेमिनार हॉल में भी देखा गया था, जिसकी पुष्टि खुद पश्चिम बंगाल आईएमए ने की थी। और अब सीबीआई ने उस विरुपाक्ष बिस्वास को तलब किया है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
dr smnd 21

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: उसका नाम काफी समय से चर्चा में था। यहां तक ​​कि संदीप घोष के करीबी होने के कारण उसे भी संदिग्धों की सूची से बाहर नहीं रखा गया। घटना वाले दिन वायरल वीडियो में उसे सेमिनार हॉल में भी देखा गया था, जिसकी पुष्टि खुद पश्चिम बंगाल आईएमए ने की थी। और अब सीबीआई ने उस विरुपाक्ष बिस्वास को तलब किया है। आरजी कर अस्पताल की युवा डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में सीबीआई ने डॉक्टर विरुपाक्ष बिस्वास को तलब किया है। वे शनिवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश हुए। वहीं से केंद्रीय एजेंसी आरजी कर मामले की जांच कर रही है।