New Update
/anm-hindi/media/media_files/IAFmX4Rv6wvFve66YkTr.jpg)
Burdwan Itaberia bus accident
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर पूर्व मेदिनीपुर के कोलाघाट थाना क्षेत्र के बरदाबर गांव के पास बुधवार को इटबेरिया जा रही बर्दवान-इटबेरिया बस एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गयी। जानकारी के मुताबिक इस घटना में साइकिल सवार की मौत हो गयी और इसके अलावा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
उधर, बस पुल तोड़ते हुए नयनजुली में पलट गई। इस घटना में बस में सवार दस यात्री घायल हो गये। घायलों को मेचेदा स्थित एक नर्सिंग होम भेजा गया है। खबर मिलते ही कोलाघाट पुलिस मौके पर आई। इस घटना में नेशनल हाईवे 16 मुंबई रोड जाम हो गया।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)