BSF को मिली बड़ी सफलता, 530 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त (Video)

BSF जवानों ने जब उस बोरी की तलाशी ली, तो उसमें से 530 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुई। इसके बाद, आज सुबह BSF ने जप्त की गई सभी कफ सिरप की बोतलों को कृष्णगंज थाने में सौंप दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
BSF seized 530 bottles of banned cough syrup at Banpur border

BSF seized 530 bottles of banned cough syrup at Banpur border

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बानपुर सीमा पर बीएसएफ ने 530 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया।

यह बरामदगी उस समय हुई जब BSF जवान इलाके में नियमित गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान जवानों ने एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में घूमते देखा। जब जवानों ने उससे पूछताछ करनी चाही, तो वह व्यक्ति एक बोरी फेंककर मौके से फरार हो गया। BSF जवानों ने जब उस बोरी की तलाशी ली, तो उसमें से 530 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुई। इसके बाद, आज सुबह BSF ने जप्त की गई सभी कफ सिरप की बोतलों को कृष्णगंज थाने में सौंप दिया।