New Update
/anm-hindi/media/media_files/X2whdhl2OAnRq3g3kxQF.jpg)
BSF arrested one with weapon
एएनएम न्यूज़ , ब्यूरो : पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर 24 परगना (North 24 Parganas) में भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangla desh Border) पर बीएसएफ (BSF) ने रविवार को किसान के वेश में आए तस्कर (Smuggler) अली मंडल को पकड़ा और उसके पास से अवैध हथियार पाए गए। उसके पास से पाए गए अवैध हथियार में 1 देशी पिस्तौल, 2 मैगजीन और 5 जिंदा राउंड शामिल थे। अली मंडल का साथी ललिम मंडल भागने में सफल रहा। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार हुए अली मंडल पतकेलगछा गांव निवासी है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)