Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/01/04/Dwi95aMV31TaVD4LK27h.jpg)
Bomb blast in West Bengal
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बीते कल मुर्शिदाबाद जिले में एक घर में हुए बम विस्फोट में एक व्यक्ति के घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक इसकी सुचना मिलते ही आज बम निरोधक दल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंच गया है।
#WATCH | Bomb squad team arrived in West Bengal's Murshidabad after one person was injured in an explosion at a home in Murshidabad district yesterday. pic.twitter.com/1A3NldimF7
— ANI (@ANI) January 4, 2025
सूत्रों के मुताबिक घर में बम बनाते समय बम फट गया। फ़रीद शेख नामक 40 वर्षीय व्यक्ति को लहूलुहान अवस्था में घटनास्थल से बचाया गया और उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।