/anm-hindi/media/media_files/2025/06/23/bomb-blast-2306-2025-06-23-22-26-55.jpg)
Bomb blast during Trinamool's victory procession
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव मतगणना के दौरान बम विस्फोट में नाबालिग लड़की की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग ने घटना की रिपोर्ट मांगी है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमन्ना खातून नाम की नाबालिग लड़की की मौत पर दुख जताया है।
विपक्षी राजनीतिक दलों और स्थानीय निवासियों के एक वर्ग ने आरोप लगाया है कि तृणमूल विजय जुलूस में फेंके गए बम की वजह से यह मौत हुई है। कथित तोर पर तृणमूल का जुलूस कालीगंज थाना क्षेत्र के मोलंडी इलाके से गुजर रहा था और उसी दौरान बम फेंका गया। बम का एक हिस्सा नाबालिग लड़की तमन्ना के गले में लगा। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार तमन्ना अपनी मां के साथ घर के अंदर थी। कृष्णानगर के पुलिस अधीक्षक अमरनाथ के. ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक तमन्ना की मां ने रोते हुए मीडिया को बताया कि तमन्ना सो रही थी और उस समय घर के पास से विजय जुलूस निकल रहा था। उसी समय एक बम गिरा, बम लगने से तमन्ना की मौत हो गई। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि "तृणमूल को वोट न देने के कारण उस पर इस तरह से हमला किया गया।" घटना को लेकर राजनीति तेज हो गयी है।