/anm-hindi/media/media_files/cLYk08lUMM0lkCjiJc2y.jpg)
Bomb blast again before panchayat elections
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : West Bengal पंचायत चुनाव से पहले आज को फिर मुर्शिदाबाद (Murshidabad) जिले के समशेरगंज में बम ब्लास्ट (Bamb Blast) की घटना घटी है। सूत्रों के मुताबिक इस विस्फोट में कांग्रेस (Congress)समर्थक के घर की छत उड़ गई। पंचायत चुनाव (panchayat elections) में राजीव हुसैन समशेरगंज के जयकृष्णपुर-मठपारा गांव से कांग्रेस के टिकट के उम्मीदवार हैं। उनके घर के बगल में उनके भाई जहांगीर शेख का घर है और वह कांग्रेस कार्यकर्ता भी हैं। आज दोपहर के समय जहांगीर के घर से अचानक जोर की आवाज के साथ जोरदार विस्फोट हुआ। उस विस्फोट से घर की छत उड़ गई। आरोप लगाए जा रहे हैं कि चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता के घर में बम रखे गए थे और बम फटने से यह हादसा हुआ। इस घटना से स्थानीय निवासियों के मन में दहशत फैल गयी है। खबर मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच चुकी है और जिस घर में विस्फोट हुआ उस इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
घटना के बाद से उस इलाके में जहांगीर शेख को नहीं देखा गया है। पुलिस को शक है कि कांग्रेस कार्यकर्ता इलाके से फरार है और पुलिसकर्मी उसकी तलाश कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने विस्फोट के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ता जहांगीर शेख के घर के एक सदस्य को गिरफ्तार (Arrest) किया है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)