/anm-hindi/media/media_files/2025/09/30/sangsad-3009-2025-09-30-18-50-56.jpg)
BJP MP Saumitra khan
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को उद्घाटन के दिन दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद विवादों का सामना करना पड़ा। इस बार, बांकुड़ा के बिष्णुपुर से भाजपा सांसद सौमित्र खान सप्तमी की रात दुर्गापुर स्थित शंकरपुर सर्वजनिन दुर्गा पूजा मंडप में दिखे, जिसे दीघा स्थित जगन्नाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया गया है। वे अपने परिवार के साथ आए और मंडप व मूर्ति की प्रशंसा की। उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा, "मैं यहां केवल मूर्ति और मंडप देखने आया हूं, इसमें राजनीति का क्या लेना-देना है?"
लेकिन उनकी इस टिप्पणी ने राज्य की राजनीति में विवाद को और तेज कर दिया है। क्योंकि, इस शंकरपुर सर्वजनिन दुर्गा पूजा का उद्घाटन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअली किया था। उद्यमियों का नेतृत्व भी तृणमूल नेता ही कर रहे हैं। उस पूजा मंडप में भाजपा सांसदों की मौजूदगी स्वाभाविक रूप से तृणमूल बनाम भाजपा के राजनीतिक समीकरण में नए सवाल खड़े करती है। हालांकि, पूजा के आयोजक और तृणमूल नेता स्वाधीन घोष ने कहा, "हम पूजा को लेकर राजनीति नहीं करते। पूजा सबके लिए है। मां दुर्गा सबके लिए हैं। भाजपा सांसद का स्वागत है।"
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)