New Update
/anm-hindi/media/media_files/i8GkI3i2P8R4d8T99DqS.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बीजेपी ने राज्य मंत्री फिरहाद हकीम पर 'विभाजनकारी' टिप्पणी करने का आरोप लगाया। इसे लेकर बुधवार को विधानसभा फिर गरमा गयी। सवाल-जवाब के दौरान जब-जब फिरहाद जवाब दे रहे थे, तब-तब बीजेपी विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। नाराज स्पीकर बिमान बनर्जी ने विधायकों से कहा कि वे ऐसा व्यवहार न करें जिससे विधानसभा की गरिमा खत्म हो जाए।