New Update
/anm-hindi/media/media_files/ErqKAPHSZkm7ZqZDvVwE.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: बीजेपी विधायक अग्निमित्रा पाल ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेप और मर्डर केस के विरोध प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि यह स्पष्ट है कि ममता बनर्जी डरी हुई हैं और इस छात्र आंदोलन को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन का इस्तेमाल करना चाहती हैं।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: On the protest over RG Kar Medical College and Hospital rape and murder case, BJP MLA Agnimitra Paul said, "It is clear that Mamata Banerjee is scared and she wants to stop this student agitation by using the police and administration... If she was… pic.twitter.com/mpSffULn5H
— ANI (@ANI) August 27, 2024
अगर उन्हें डर नहीं होता तो वे लाठीचार्ज में गैस का इस्तेमाल नहीं करती। यह अन्याय नहीं होगा, ममता बनर्जी आज उन लोगों का अपमान कर रही हैं जिन्होंने उन्हें गद्दी पर बिठाया।