एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: संदेशखाली के बीजेपी नेत्री मम्पी दास की गिरफ्तारी मामले में राज्य पुलिस को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेत्री को निजी मुचलके पर जमानत मिल गई।
/anm-hindi/media/post_attachments/0c4508e4d7d256ed599d8781d41db96c0fccb71ffa62b4fb71da0001ec2e7b29.jpg)
हाईकोर्ट ने एफआईआर में गैर जमानती धारा पर रोक लगा दी। बाकी धाराओं के मामले में जांच जारी रहेगी, ये जानकारी हाईकोर्ट ने दी है। जस्टिस जॉय सेनगुप्ता ने कहा कि पुलिस अधीक्षक की निगरानी में जांच जारी रहेगी और इस मामले की अगली सुनवाई 19 जून को है। /anm-hindi/media/post_attachments/12d0c31b43084fbf5518af62c9262a5d5e090bff44a42a49d4c0f98d899c4c03.jpg)