संदेशखाली के बीजेपी नेत्री को मिली जमानत, बंगाल पुलिस को बड़ा झटका

संदेशखाली के बीजेपी नेत्री मम्पी दास की गिरफ्तारी मामले में राज्य पुलिस को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेत्री को निजी मुचलके पर जमानत मिल गई। हाईकोर्ट ने एफआईआर में गैर जमानती धारा पर रोक लगा दी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
sandesh khali 17

BJP leader Mampi Das got bail

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: संदेशखाली के बीजेपी नेत्री मम्पी दास की गिरफ्तारी मामले में राज्य पुलिस को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी नेत्री को निजी मुचलके पर जमानत मिल गई। 

Mampi-Das.jpg

हाईकोर्ट ने एफआईआर में गैर जमानती धारा पर रोक लगा दी। बाकी धाराओं के मामले में जांच जारी रहेगी, ये जानकारी हाईकोर्ट ने दी है। जस्टिस जॉय सेनगुप्ता ने कहा कि पुलिस अधीक्षक की निगरानी में जांच जारी रहेगी और इस मामले की अगली सुनवाई 19 जून को है। calcutta highcourty1.jpg