भाजपा में दरार, टीएमसी में शामिल

पंचायत के उपप्रधान सुब्रत नायक, पंचायत प्रमुख जगन्नाथ कुप्ता, तृणमूल नेता अमल कर, सारटा 5 नंबर इलाके के तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय मंडल समेत कई नेताओं की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Left BJP and joined TMC

Left BJP and joined TMC

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम मेदिनीपुर ज़िले के सबंग ब्लॉक के सारटा 5 नंबर इलाके के आडासिमला स्थित बूथ संख्या 82 पर भाजपा ग्राम पंचायत उम्मीदवार जितेंद्रनाथ महापात्र समेत कई कार्यकर्ता और नेता तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए। सबंग के सारटा 5 नंबर ग्राम पंचायत के उपप्रधान सुब्रत नायक, पंचायत प्रमुख जगन्नाथ कुप्ता, तृणमूल नेता अमल कर, सारटा 5 नंबर इलाके के तृणमूल युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजय मंडल समेत कई नेताओं की मौजूदगी में यह कार्यक्रम हुआ।