New Update
/anm-hindi/media/media_files/QXbyOdVCuK8ika1mbKTL.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बंगाल बीजेपी ने इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी के दो भाषणों के वीडियो जारी करने के बाद बंगाल बीजेपी ने कहा, "क्या वो खुद को धोखेबाज़ कह रही हैं?" जिसमें से एक में आज ममता बनर्जी आंदोलन कर रहे हैं जूनियर डॉक्टरों से वादा करती नज़र आ रही हैं। दूसरे में वो कहते नज़र आ रहे हैं कि वादे सिर्फ़ जुमला हैं। जब बंगाल बीजेपी ने ये वीडियो जारी किया तो हंगामा शुरू हो गया।
উনি কি নিজেকেই চিটিংবাজ বলছেন? pic.twitter.com/gzCFjSU20g
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) September 14, 2024