New Update
/anm-hindi/media/media_files/Y2AojxY9YI8WVTQGeLMe.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: अनुव्रत मंडल आखिरकार सोमवार यानी आज रात जेल से बाहर आ ही गए और ठीक उसी समय पर जेल के बाहर उसे देखने के लिए भीड़ लग गई।
#WATCH | Delhi | TMC's Anubrata Mondal released on regular bail from Delhi's Tihar jail in a money laundering case related to the West Bengal cattle smuggling scam. pic.twitter.com/Grd5iZvxsG
— ANI (@ANI) September 23, 2024
अनुव्रत की बेटी सुकन्या मंडल पहले ही जमानत पर जेल से रिहा हो चुकी है। उस दिन उन्हें अपने पिता को लेने आते देखा गया था। जेल से बाहर आने के बाद अनुव्रत ने अपने लड़की का हाथ थामा। चेहरे पर अवसाद के भाव साफ दिख रहे हैं। पहले सुना था कि जेल के सख्त अनुशासन की वजह से उनका करीब 30 किलो वजन कम हो गया है। इस दिन अनुव्रत ने पहली तस्वीर सामने आते ही इस पर कोई संदेह नहीं हुआ।