New Update
/anm-hindi/media/media_files/MqeIUIm7Ttdw9HUyjixz.jpg)
AJT Hawk aircraft crashes
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मंगलवार को भारतीय वायुसेना (IAF) का एक एजेटी हॉक विमान पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एजेटी हॉक मुख्य रूप से एक एडवांस जेट ट्रेनर (एजेटी) है जो नौसिखिया आईएएफ पायलटों को लड़ाकू जेट में आगे बढ़ने से पहले ट्रेनिंग के दूसरे चरण में ले जाता है। जानकारी के मुताबिक, विमान वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हालांकि दोनों पायलट विमान से सुरक्षित बाहर निकल गए और विमान से निकलने से पहले पायलटों ने यह सुनिश्चित कर लिया था कि यह किसी एकांत स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाए, जिससे जमीन पर जान-माल को कोई नुकसान न हो। कोलकाता में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने दुर्घटना की पुष्टि की और कहा कि दोनों पायलट सुरक्षित हैं।