/anm-hindi/media/media_files/2024/12/09/x5j5mtAPaqobaWlKE9qh.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : इस बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अग्निमित्रा पॉल ने बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "शेख शाहजहां ने हिंदू महिलाओं के साथ जो किया, उसके बावजूद भी ममता बनर्जी ने विधानसभा में उसका समर्थन किया। राज्य महिला आयोग ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की है। साथ ही उन्होंने जो रिपोर्ट सौंपी है, वह भी अधूरी है।
#WATCH | Kolkata, West Bengal: BJP leader Agnimitra Paul says, "Even after what Sheikh Shahjahan did to Hindu women, Mamata Banerjee supported him in the legislative assembly... State Women's Commission has taken no action in the matter. The report they submitted is also… pic.twitter.com/9WdzqJy8Qw
— ANI (@ANI) December 9, 2024
इस मामले में केंद्रीय महिला आयोग को हस्तक्षेप करना पड़ा है और उसने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। जब राज्य में 7 महीने की बच्ची के साथ भी बलात्कार हो रहा है, तो राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने का क्या फायदा?" उनके इस बयान पर बवाल मच गया है।