/anm-hindi/media/media_files/2025/04/19/EhtAOJCE8pYufSnTY8DR.jpg)
Agnimitra Pal congratulated Dilip Ghosh on his birthday
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल ने सोशल मीडिया में अध्यक्ष दिलीप घोष के जन्म दिन में उनको शुभकामनाएं दी और सोशल मीडिया पोस्ट मैं लिखा है,अध्यक्ष दिलीप घोष के जन्म दिवस के पावन अवसर पर मैं हार्दिक बधाई एवं सम्मान व्यक्त करता हूँ। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह उन्हें अखंड जीवन शक्ति, अजेय स्वास्थ्य तथा उद्देश्यपूर्ण एवं दृढ़ जीवन प्रदान करें। उनकी यात्रा अटूट धैर्य से सुसज्जित हो, तथा उनका हर कदम उनकी पूर्ण नियति की लय से गूंजता हो।
On the august occasion of the natal day of Shri Dilip Ghosh, esteemed former President of the Bharatiya Janata Party, West Bengal, I extend my most heartfelt felicitations and reverential accolades.
— Agnimitra Paul BJP (@paulagnimitra1) April 19, 2025
With a spirit imbued with solemn grace, I entreat the Divine Providence to… pic.twitter.com/EO7de8Bjbz