/anm-hindi/media/media_files/s9XRBKoISn0407sn1qmu.jpg)
Adhir Ranjan Choudhary said BJP is better than TMC
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मुर्शिदाबाद के सभी केंद्रों पर प्रचार चल रहा है। अधीर रंजन चौधरी को हराने के लिए तृणमूल गुजरात से युसूफ पठान को लेकर आई है। वहीं अधीर चौधरी ने सीपीआईएम से गठबंधन कर लिया है। उनके साथ मुर्शिदाबाद केंद्र के सीपीआईएम उम्मीदवार मह सलीम प्राचर में भी हैं, उनके केंद्र में प्रचार के लिए अधीर चौधरी भी उनके साथ हैं। इस बीच अधीर चौधरी टीएमसी पर जुबानी हमला किया है।
Adhir Ranjan Chowdhury says it's better to vote BJP than TMC 🤩 pic.twitter.com/7Lq9XWr62k
— Sudhanidhi Bandyopadhyay (@SudhanidhiB) May 1, 2024
जानकारी के मुताबिक एक प्रचार सभा में अधीर चौधरी ने कहा, ''तृणमूल की तुलना में भाजपा को वोट देना बेहतर है।'' अधीर चौधरी के भाषण का ये हिस्सा पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, हालाँकि, एएनएम न्यूज़ ने इस बयान की सत्यता की पुष्टि नहीं की है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)