/anm-hindi/media/media_files/2025/04/15/M5ik8obvUEINhZT3O2OI.jpg)
ADG BSF praised the soldiers posted on the border wholeheartedly
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत-बांग्लादेश सीमा पर बेहतर सीमा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से श्री रवि गांधी, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी), पूर्वी कमान, बीएसएफ, कोलकाता ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मालदा जिलों के सीमावर्ती इलाकों का व्यापक दौरा किया। दौरे में उनके साथ श्री करणी सिंह शेखावत, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय दक्षिण बंगाल, कोलकाता, श्री प्रितपाल सिंह भाटी उपमहानिरीक्षक/सामान्य और अन्य अधिकारी भी शामिल रहें।
/anm-hindi/media/post_attachments/bc06f1aa-276.jpg)
15 अप्रैल 2025 को सुबह लगभग 0945 बजे श्री रवि गांधी, एडीजी और श्री करणी सिंह शेखावत, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय दक्षिण बंगाल कोलकाता, 71 वीं वाहिनी मुख्यालय वैष्णो नगर से सीमा के लिए रवाना हुए और लगभग 1145 बजे 12 वीं वाहिनी अधीन सीमा चौकी तिलासन के बाड रहित इलाके में पहुंचे । सीमा चौकी के इलाके में जवानों की तैनाती और सीमा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जरूरी हिदायतें दी। इसके बाद 12वीं वाहिनी के इलाके में अनुराधा, मनसा माता आदि सीमा चौकियों का दौरा किया। महोदय द्वारा सीमा चौकी मनसा माता 12वीं वाहिनी में प्रहरी सम्मेलन के आयोजन के दौरान जवानों के साथ सीधा संवाद किया और मौजूदा परस्थितियों से अवगत कराते हुए सम्भावित समस्याओं के प्रति सचेत किया। जवानों ने तस्करी, घुसपैठ और चर क्षेत्रों में बदलते हालात से संबंधित मुद्दों पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए और अतिरिक्त महानिदेशक ने उन्हें गंभीरता से सुना । एडीजी बीएसएफ ने जवानों की सतर्कता, अनुशासन और समर्पण की सराहना की और देश की सुरक्षा में उनके योगदान और इसके महत्व से अवगत करा सभी को प्रोत्साहित कर उनके मनोबल को मजबूत किया।
/anm-hindi/media/post_attachments/8adbaf9a-e83.jpg)
आज श्री रवि गांधी ने हिंसा प्रभावित इलाकों का भी दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले तैनात जवानों को पूर्ण सतर्कता और चौकसी हेतु जरूरी निर्देश दिए। मुर्शिदाबाद जिले की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा की चाक चौबंद सुरक्षा के प्रति श्री गांधी काफी जागरूक दिखे और अधिकारियों को इसे सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। सीमा सुरक्षा बल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी दौरे पर उनके साथ थे और अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र को पूर्णतया सुरक्षित रखने हेतु की गयी व्यवस्था से श्री गांधी संतुष्ट दिखे। /anm-hindi/media/post_attachments/4f1aa615-73a.jpg)
इस दौरे के माध्यम से एडीजी श्री रवि गांधी ने स्पष्ट संदेश दिया कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर बेहतर सीमा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने को हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों की सुरक्षा का सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)