एएनएम न्यूज, ब्यूरो: अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) बीरभूम (Birbhum) में हैं। वहां उनका 'नया ज्वार' अभियान चला रहे है। अभिषेक बनर्जी मंगलवार रात अपने मामा (maternal uncle) के घर बीरभूम गए थे। कुसुम्बा, रामपुरहाट, बीरभूम में उनके मामा का घर है। अभिषेक बनर्जी ने वहां परिजनों से मुलाकात की। अभिषेक ने कहा कि यह केवल पारिवारिक मुलाकात है, राजनीतिक दौरा नहीं। जब अभिषेक कुसुम्बा पहुंचे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। अभिषेक फिलहाल अपने मामा के घर में है।