New Update
/anm-hindi/media/media_files/3GVxiAXlGTcVM5aSuMFb.jpg)
Special message to the Panchayat and Municipality and Ministers
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: अभिषेक बनर्जी ने पंचायत, नगर पालिका और मंत्रियों को खास संदेश दिया। 'आओ, कुर्सी पर बैठो और घूमो...यह फॉर्मूला नहीं चलेगा। पार्टी ने आपको मंत्री बनाया है, उस पद की गरिमा बनाये रखें। यदि आप क्षेत्र में काम कर सकें तो लोग आपसे मुंह नहीं मोड़ेंगे।' यह उन मंत्रियों के लिए कड़ा संदेश माना जा रहा है जो लोकसभा चुनाव नतीजों के मद्देनजर पीछे रह गए हैं। अभिषेक ने यह भी कहा कि यह नीति 2026 के चुनाव से पहले अपनाई जानी चाहिए।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)