/anm-hindi/media/media_files/TnAWU3Kckk1Jo30XXuaT.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के जनसंयोग यात्रा के लिए पश्चिम बर्द्धमान जिले में आगामी 16 मई को होनेवाले दौरे को लेकर जिला तृणमूल कांग्रेस और आसनसोल उत्तर विधानसभा कमेटी की अलग-अलग बैठक रविवार को राहालेन मोड़ स्थित तृणमूल भवन में आयोजित हुई। इस बार मंत्री मलय घटक ने कहा कि बैठक में तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी की प्रमुख उपस्थिति रहेगी। सभी प्रखंडों से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता निर्धारित सभा स्थल पर पहुंचे। वहां वह पार्टी को लेकर मार्गदर्शन देंगे।