New Update
/anm-hindi/media/media_files/Q8v4jkbuRZPVPNW7tTMQ.jpg)
again approached the High court
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : (West Bengal) शिक्षक भर्ती मामले (Teacher recruitment case ) में अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने फिर कोलकाता हाई कोर्ट (Kolkata High Court) का दरवाजा खटखटाया है। सूत्रों के मुताबिक लीप्स एंड बाउंड्स जांच पर अभिषेक की याचिका पर फैसला आने में अभी समय है। मामले की तत्काल सुनवाई आज करने के लिए आवेदन किया गया था। जस्टिस तीर्थंकर घोष ने कहा कि स्वीकार करना संभव है या नहीं इसकी जांच की जाएगी। सुनवाई कल शाम 4 बजे है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)