राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बुधवार की सुबह चितरंजन रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। सुबह करीब 8:17 बजे प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर खड़ी भीड़ अचानक चीखने लगी जब युवक ने तेज़ रफ्तार क्रांति एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक पहले प्लेटफॉर्म पर टहल रहा था। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि वह ऐसा खौफनाक कदम उठाएगा। ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म के पास पहुंची, युवक दौड़ता हुआ आया और सीधे पटरी पर कूद गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि उसका एक हाथ कटकर दूर जा गिरा और सिर का हिस्सा प्लेटफॉर्म पर आकर रुका। घटनास्थल पर खून और मांस के टुकड़े बिखरे पड़े थे, जिसे देखकर हर कोई सहम गया। मृतक की पहचान रामू कुमार सिंह (38) के रूप में हुई, जो जामताड़ा जिले के मिहिजाम थाना क्षेत्र के कालीतला का निवासी था।
सूचना मिलते ही आरपीएफ और जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की। मृतक की पहचान उसके बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेजा गया। आत्महत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह घटना स्टेशन पर मौजूद हर व्यक्ति के मन में गहरी छाप छोड़ गई है।