ट्रेलर और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर, नौ लोगों की मौत !

ट्रेलर एवं बोलेरो की टक्कर में बोलेरो सवार नौ लोगों की मौत हो गई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Tremendous collision between trailer and Bolero

Tremendous collision between trailer and Bolero

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पुरुलिया जिला के बलरामपुर थाना अंतर्गत नामसोल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर शुक्रवार सुबह लगभग सात बजे ट्रेलर एवं बोलेरो की टक्कर में बोलेरो सवार नौ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में आठ नीमडीह थाना अंतर्गत लाकड़ी गांव के तिलाईटांड निवासी बीरु महतो, अजय महतो, विजय महतो, स्वपन महतो, गुरुपद महतो, शशांक महतो, चित्त महतो, कृष्णा महतो है एवं एक व्यक्ति चंद्रमोहन महतो नीमडीह थाना के रघुनाथपुर का निवासी है।