झारखण्ड से बंगाल लाया जा रहा था 20,000 जिलेटिन छड़ों का जखीरा

पुलिस को कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विस्फोटक सामग्री अवैध रूप से राज्य में लाई जा रही थी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
20,000 gelatin sticks seized

20,000 gelatin sticks seized

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बीरभूम पुलिस ने पिकअप वैन में झारखंड के पाकुड़ से लाई जा रही लगभग 20,000 जिलेटिन छड़ों का जखीरा पकड़ा है। ये विस्फोटक 50 बोरियों में भरी हुई थी।

सुल्तानपुर रोड पर नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने वाहन को रुकने को कहा लेकिन चालक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने वाहन को रोककर तलाशी ली, तो जिलेटिन छड़ें बरामद हुईं।

चालक पुलिस को कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विस्फोटक सामग्री अवैध रूप से राज्य में लाई जा रही थी। अब यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक कहां और किस उद्देश्य से ले जाया जा रहा था। पुलिस को शक है कि इसके पीछे किसी अंतरराज्यीय नेटवर्क की भूमिका हो सकती है।