New Update
/anm-hindi/media/media_files/69nRiGkq3QfOq4qAl3H8.jpg)
God of Cricket
अक्सर नेचर को लेकर जागरूक करते है "गॉड ऑफ क्रिकेट"
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान Sachin Tendulkar ने भले ही क्रिकेट से सन्यास ले लिया है, लेकिन अब भी फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी डेली लाइफ से जुड़ी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। जिसे देख कोई ये कह नहीं सकता की ये महान क्रिकेटर Sachin Tendulkar ही है।
प्राकृतिक को लेकर इतने जागरूक गॉड ऑफ क्रिकेट को देख आप भी नेचर से जुड़ जाइएगा। जैसे इस वीडियो में देख सकते है की वो कुछ सब्जियां तोड़ते नजर आ रहे हैं। वे वीडियो में बताते हैं कि घर पर उन्होंने खुद ही सारी सब्जियां उगाई हैं और ये सारी सब्जियां काफी फ्रेश हैं।
/anm-hindi/media/post_attachments/bfaa1bea-783.jpg)
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)