क्या सच में इस खिलाड़ी का IPL करियर हो जायेगा खत्म ?

दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से ये मैच 9 रन से हार गई। सेलेक्टर्स पहले ही मनीष पांडे (Manish Pandey) का भारतीय क्रिकेट टीम से पत्ता काट चुके हैं और अब उनकी आईपीएल से भी हमेशा-हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Will IPL career really end

Will IPL career really end

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक खिलाड़ी को दिल्ली कैपिटल्स में मौका देकर अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है। शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की हार का सबसे बड़ा कारण ये खिलाड़ी साबित हुआ है। ऐसे में इस खिलाड़ी को अगले साल IPL नीलामी में कोई भी टीम भाव तक नहीं देना चाहेगी। संभब है कि अब इस खिलाड़ी का IPL करियर भी लगभग खत्म हो गया है। यह खिलाड़ी है मनीष पांडे, जो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए अब लगभग हर मैच में बोझ बनते जा रहे हैं। शनिवार को खेले गए आईपीएल मैच में मनीष पांडे नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मिडिल ऑर्डर में मनीष पांडे से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन इस बल्लेबाज ने फ्लॉप होकर कप्तान और कोच का भरोसा तोड़ दिया। दिल्ली कैपिटल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से ये मैच 9 रन से हार गई। सेलेक्टर्स पहले ही मनीष पांडे (Manish Pandey) का भारतीय क्रिकेट टीम से पत्ता काट चुके हैं और अब उनकी आईपीएल से भी हमेशा-हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है।