रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने पर क्या बोले दिनेश कार्तिक?

भारतीय क्रिकेट में शनिवार को एक अहम मोड़ आया। चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कमान सौंप दी।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय क्रिकेट में शनिवार को एक अहम मोड़ आया। चयनकर्ताओं ने रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटाकर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को कमान सौंप दी। जानकारी के मुताबिक, यह फैसला आने वाले 2027 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर लिया गया, लेकिन इस बदलाव ने करोड़ों भारय तीफैंस के दिलों में हलचल मचा दी। इन्हीं भावनाओं को सबसे गहराई से महसूस किया रोहित के पुराने साथी दिनेश कार्तिक ने, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर कप्तान रोहित के लिए दिल छू लेने वाली बात कही। 

कार्तिक ने आगे कहा, 'मेरे लिए आपकी सबसे बड़ी विरासत यही है कि आपने इस टीम को सिखाया कि बड़े मैचों में, बड़े मौकों पर कैसे जीत दर्ज करनी है।'

blockquote class="instagram-media" data-instgrm-captioned data-instgrm-permalink="https://www.instagram.com/reel/DPYdRe2get_/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading" data-instgrm-version="14" style=" background:#FFF; border:0; border-radius:3px; box-shadow:0 0 1px 0 rgba(0,0,0,0.5),0 1px 10px 0 rgba(0,0,0,0.15); margin: 1px; max-width:540px; min-width:326px; padding:0; width:99.375%; width:-webkit-calc(100% - 2px); width:calc(100% - 2px);">