/anm-hindi/media/media_files/2025/12/04/wbc-0412-2025-12-04-15-44-20.jpg)
West Bengal Circle organised the 35th All India Postal Basketball Tournament
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पश्चिम बंगाल सर्किल द्वारा अखिल भारतीय डाक बास्केटबॉल टूर्नामेंट, 2025-26का आयोजन 3 दिसंबर से 6 दिसंबर, 2025 तक पूर्व रेलवे खेल अकादमी कॉम्प्लेक्स, माझेरहाट में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, ओडिशा और महाराष्ट्र डाक सर्किलों की टीमें भाग लेगीं ।
/anm-hindi/media/post_attachments/ee415d80-ec1.jpg)
3 दिसंबर, 2025 को इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक कुमार, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, पश्चिम बंगालडाक सर्किल द्वारा किया गया, जिसमें श्री सत्यव्रत नायक, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति-प्राप्त बास्केटबॉल कोच विशिष्ट अतिथि का आसन सुशोभित किया और साथ ही इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।/anm-hindi/media/post_attachments/090c2ce2-bd0.jpg)
6 दिसंबर, 2025 को अपराह्न12:30 बजे से समापन सामरोह और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर श्री अशोक कुमार,मुख्य पोस्टमास्टर जनरल, पश्चिम बंगालडाक सर्किल, मुख्य अतिथि के रूप में और ध्यानचंद पुरस्कार विजेता सुश्री अपर्णा घोष,उप सचिव (खेल एवं सामान्य), मेट्रो रेल, कोलकाता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे तथा साथ ही इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथिभी उपस्थित रहेंगे।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)