New Update
/anm-hindi/media/media_files/bfWV8FmeGNSYjauWgQdb.jpg)
India VS Pakistan super 4 match in Asia Cup 2023
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आज भी भारत (India) -पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेल होने पर संकट मंडरा रहा है। फैंस के लिए यह एक बुरी खबर है। कोलंबो (Colombo) में अभी भी भारी बारिश हो रही है और इस वजह से मैच धुलता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेंगे।
💥BREAKING💥
— RevSportz (@RevSportz) September 11, 2023
Its pelting down in Colombo🌧️⛈️ pic.twitter.com/OVYhpnkqAd
रिजर्व डे रखने का कोई फायदा भी नहीं होगा। ऐसे में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK Asia Cup 2023) मैच पर एक बार फिर बेनतीजा रहने का खतरा है। इस से पहले ग्रुप स्टेज में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थीं, तब भी वह मैच बारिश से धुल गया था।