किसके लिए कितनी बोली लगाई ? किस टीम में हुई शामिल ?

मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स में जंग चली अमेलिया को लेने के लिए । मुंबई ने अमेलिया के लिए तीन करोड़ रुपये की बोली लगाई और मुंबई इंडियंस टीम में शामिल कराया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Mega auction for the upcoming season of WPL

Mega auction for the upcoming season of WPL

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : डब्ल्यूपीएल के आगामी सत्र के लिए नई दिल्ली में मेगा नीलामी शुरू हो गई है। सबसे पहले मार्की खिलाड़ियों के लिए बोली शुरू हुई। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली नीलामी में उतरीं जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये है। हालांकि, पहले बार में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा और वह अनसोल्ड रहीं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन दूसरे नंबर पर आईं जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये है। डिवाइन को गुजरात जाएंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा। गुजरात ने दो करोड़ रुपये की बोली लगाई और दिल्ली-आरसीबी पीछे हट गईं।  

भारत की दीप्ति शर्मा नीलामी में उतरीं जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये है। पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें आधार मूल्य पर लेने की इच्छा जताई। दीप्ति के लिए दिल्ली के अलावा किसी टीम ने रुचि नहीं जताई। यूपी वारियर्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया। दिल्ली ने यूपी के सामने दीप्ति को लेने के लिए 3.2 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा और यूपी वारियर्स ने दिल्ली का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और यूपी ने दीप्ति को 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा। 

अब अमेलिया केर आई जिनका आधार मूल्य 50 लाख रुपये है। अमेलिया को लेने के लिए मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स में जंग चली। मुंबई ने अमेलिया के लिए तीन करोड़ रुपये की बोली लगाई और मुंबई इंडियंस टीम में शामिल कराया।