'बादशाह' उठाकर फेंका, दर्शक हैरान !

गुकेश को चेकमेट करके भारत को 5-0 से हरा दिया और खुशी से झूम उठे नाकामुरा ने शतरंज की बिसात से 'बादशाह' उठाकर दर्शकों की ओर फेंक दिया। यह देखकर दर्शक और गुकेश दोनों हैरान रह गए।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Chess match

Chess match

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : टेक्सास के अर्लिंग्टन स्थित ईस्पोर्ट्स स्टेडियम में लगभग 1,000 लोग मौजूद थे। अमेरिकी शतरंज खिलाड़ी और दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामुरा मौजूदा विश्व चैंपियन डोमाराजू गुकेश के खिलाफ खेल रहे थे। 

सूत्रों के मुताबिक अमेरिका ने डोनाल्ड ट्रंप के देश के निवासी गुकेश को चेकमेट करके भारत को 5-0 से हरा दिया और खुशी से झूम उठे नाकामुरा ने शतरंज की बिसात से 'बादशाह' उठाकर दर्शकों की ओर फेंक दिया। यह देखकर दर्शक और गुकेश दोनों हैरान रह गए।