/anm-hindi/media/media_files/f4QZ6W0NbrB87EhpKvEe.jpg)
Team India celebrates the success of Chandrayaan 3 in Ireland
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : 23 अगस्त को जैसे ही चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) सफलतापूर्वक चंद्रमा पर उतरा, पूरा देश जश्न में डूब गया। सूत्रों के मुताबिक भारत (India) को मिली इस ऐतिहासिक सफलता का जश्न आयरलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम (Team India) ने भी मनाया। आयरलैंड (Ireland) दौरे पर गई टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने मिलकर चंद्रयान-3 की सफलता का जश्न मनाया। बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा है, 'डबलिन से इतिहास का साक्षी' और बीसीसीआई (BCCI) ने सफल लैंडिंग का जश्न मनाते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ियों का वीडियो पोस्ट किया है।
🎥 Witnessing History from Dublin! 🙌
— BCCI (@BCCI) August 23, 2023
The moment India's Vikram Lander touched down successfully on the Moon's South Pole 🚀#Chandrayaan3 | @isro | #TeamIndiahttps://t.co/uIA29Yls51pic.twitter.com/OxgR1uK5uN