New Update
/anm-hindi/media/media_files/RkxekN3I6NWusOA0BVp2.jpg)
Reserve Day of IND vs PAK Asia Cup 2023 Super 4 match
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच (IND vs PAK Asia Cup 2023) सुपर फोर का मैच बारिश से बाधित रहा है और खेल पूरा नहीं हो सका। भारतीय पारी के 24.1 ओवर के बाद बारिश ने खलल डाला और इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। एसीसी (ACC) ने पहले ही इस मैच के लिए रिजर्व डे (Reserve Day) निर्धारित किया था, ऐसे में आज इस मैच को पूरा करने जा रही है। मैच की शुरुआत दोपहर तीन बजे ही होगी।