Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/RT2M1FxNkpFg82SJiYke.jpg)
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेंगे। शिखर धवन ने एक वीडियो जारी कर क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है।
what a man💪🏽-life story a lesson for men#SikharDhawanpic.twitter.com/rxycxmY1mT
— xRAJ (@xhrishiraj) August 24, 2024
शिखर धवन ने अपने वीडियो में सभी फैंस और परिवार के सदस्यों का शुक्रिया किया है। शिखर धवन ने कहा कि वो देश के लिए खेलने का सपना देखते थे और ये सपना पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि क्रिकेट खेलने के दौरान की अनगिनत स्मृतियां साथ हैं। शिखर धवन ने क्रिकेट में देश के लिए खेलने पर बीसीसीआई और डीडीसीए को भी धन्यवाद दिया है।