New Update
/anm-hindi/media/media_files/VQKBy3ih6GeBod61X9mu.jpg)
Score till lunch break
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान पर दो टेस्ट मैचों (Test match) की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। आज विराट और जडेजा ने चार विकेट पर 288 रन से आगे खेलना शुरू किया। विराट ने 29वां टेस्ट शतक जड़ा। वह 121 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, जडेजा ने 61 रन की पारी खेली। दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारत ने छह विकेट गंवाकर 373 रन बना लिए हैं। फिलहाल ईशान किशन 18 रन और रविचंद्रन अश्विन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।