New Update
/anm-hindi/media/media_files/SdOcLz2VJaRNSRchWtef.jpg)
Sachin Tendulkar in Gulmarg
मंजीत सिंह, एएनएम न्यूज़: सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ कश्मीर में छुट्टियां मना रहे थे। उन्हें गुलमर्ग में एवीटी बाइक का लुफ्त उठाते देखा गया। हलाकि ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी के बाद गुलमर्ग में शीतकालीन एडवेंचर स्पोर्ट्स फिर से शुरू हो गई हैं। स्नोबोर्डिंग से लेकर स्कीइंग और आइस-स्केटिंग से लेकर ऑल-टेरेन व्हीकल (एटीवी) सवारी तक, पर्यटक गुलमर्ग में शीतकालीन खेलों का आनंद ले रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर ने कहा कि मैं रेसिंग कार बाइक चलाने का शौक़ीन हूं। टूरिस्ट गाइड मंजूर और एवीटी बाइक राइडर ने मुझे बताया कि इसे कैसे एटीवी बाइक चलाना है और मुझे बहुत मजा आया, मैं गुलमर्ग कश्मीर वापस आना पसंद करूंगा, यह मेरा पहला अनुभव है। मंजूर और महमूद ने भी उनसे अनुरोध किया। फिर से गुलमर्ग जाने के लिए।