New Update
/anm-hindi/media/media_files/Vn4WSOR9aT4obtcPXCmu.jpg)
Mother of Yuvraj Singh
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : पूर्व क्रिकेटर (Cricket) युवराज सिंह (Yuvraj Singh) की मां शबनम सिंह से 40 लाख रुपये की जबरन वसूली की कोशिश करने के आरोप में मंगलवार को एक महिला को गुरुग्राम पुलिस (Gurugram police) ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान दिल्ली के खिड़की गांव निवासी हेमा कौशिक उर्फ डिंपी के रूप में हुई है, जिसने कथित तौर पर मां शबनम सिंह को झूठे मामले में फंसाने और परिवार की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की धमकी (Threats) दी थी। (Sports)