New Update
/anm-hindi/media/media_files/SPDTxEd2oK2V95cLavua.jpg)
Wrestler Ravi Dahiya out of Asian Games trials
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कुश्ती (wrestling) में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। Asian Games के ट्रायल से स्टार पहलवान रवि दहिया (Ravi Dahiya) बाहर हो गए। 57 किग्रा के रोमांचक मुकाबले में महाराष्ट्र (Maharashtra) के आतिश टोडकर ने 20-8 की बढ़त के बाद पहलवान रवि को हरा दिया। रवि Olympics में सिल्वर मेडल विजेता हैं और ऐसे में रवि दहिया की इस हार को एक बहुत बड़ा उलटफेर माना जा रहा है। अब रवि दहिया एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। अपने बेहतरीन कौशल और सहनशक्ति के साथ-साथ दमदाक अटैकिंग खेल के लिए पहचाने जाने वाले रवि दहिया को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होगी कि उन्हें महाराष्ट्र के छोटे से पहलवान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ेगा।